‘पत्नी बहुत सुंदर है..मेरे साथ नहीं रहना चाहती’, आवेदन लेकर थाने पहुंचा युवक
आमतौर पर लड़के पढ़ी-लिखी और सुंदर पत्नी चाहते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के छतरपुर में सुंदर पत्नी युवक के लिए मुसीबत बन गई है। युवक का दावा है कि उसकी पत्नी ज्यादा सुंदर है और वह उसके साथ नहीं रहना चाहती है। इस बात को लेकर युवक ने पुलिस में आवेदन दिया है।
'Wife is very beautiful.
छतरपुर। आमतौर पर लड़के पढ़ी-लिखी और सुंदर पत्नी चाहते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के छतरपुर में सुंदर पत्नी युवक के लिए मुसीबत बन गई है। युवक का दावा है कि उसकी पत्नी ज्यादा सुंदर है और वह उसके साथ नहीं रहना चाहती है। इस बात को लेकर युवक ने पुलिस में आवेदन दिया है।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में आज मिले 1388 नए कोरोना मरीज, 3 संक्रमितों ने तोड़ा दम, 3 हजार से ज्यादा मरीज डिस्चार्ज
बांदा जिले के मटोंध गांव के रहने वाले नंदूपाल पिता राममिलन पाल की शादी छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के एक गांव नगरौली में रहने वाली रीनापाल पिता भैयापाल के साथ हुई थी। शादी 30 अप्रैल 2021 को हुई थी। युवक का कहना है कि शादी में पत्नी को यथासंभव जेवरात भी चढ़ाए थे। उसका कहना है कि पत्नी केवल तीन दिन उसके साथ रहने के बाद चली गई और अब उसके साथ नहीं रहना चाहती।
ये भी पढ़ें: साइंट का 5जी शोध में सहयोग के लिए आईआईटी-हैदराबाद के साथ करार
युवक का कहना है कि वह अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल भी गया था। लेकिन वहां पर ससुराल के लोगों ने उसे कमरे में बंद करके मारा। इस दौरान न तो उसकी पत्नी उसे देखने ही आई और न ही उसके साथ जाने को तैयार हुई। घटना के बाद फरियादी नंदूपाल लवकुशनगर थाने गया। लेकिन वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वह छतरपुर एसपी ऑफिस में अपनी आपबीती सुनाने और ससुरालवालों पर कार्यवाही के लिए शिकायती आवेदन लेकर पहुंचा था।

Facebook



