Gwalior News: पत्नी हो तो ऐसी! करवाचौथ से थाने पहुंचकर लगाई मदद की गुहार, व्रत से पहले पुलिस ने दिलाया ये बड़ा तोहफा
Gwalior News: पत्नी हो तो ऐसी! करवाचौथ से थाने पहुंचकर लगाई मदद की गुहार, व्रत से पहले पुलिस ने दिलाया ये बड़ा तोहफा
Gwalior News | Photo Credit: IBC24
- करवाचौथ से पहले “साड़ी विवाद” बना पति-पत्नी के झगड़े की वजह
- तीन अलग-अलग केस पहुंचे महिला थाने
- पुलिस ने करवाई सुलह
ग्वालियर: Gwalior News ग्वालियर की महिला थाने में पति-पत्नी के झगड़े के अजीबो गरीब मामले सामने आ रहे हैं। करवाचौथ का त्यौहार नजदीक है ऐसे में करवाचौथ पर पति द्वारा पत्नी को साड़ी ना दिलाना भी पति-पत्नी में आपसी झगड़े की बड़ी वजह बन रहा है। ग्वालियर के महिला थाने में ऐसे तीन मामले सामने आए। जिसमें पति-पत्नी में आपस में जमकर झगड़ा हुआ मामला पुलिस थाने की दहलीज तक पहुंचा। पुलिस ने पति पत्नी के झगड़े को सुलझाने की कोशिश की।
Gwalior News मामला परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर तक पहुंचा जब काउंसलर ने काउंसलिंग शुरू की और झगड़े की असल वजह जानने के प्रयास किया तो बड़ा चौंका देने वाला मामला सामने आया। पता चला की पत्नी करवाचौथ के मौके पर पति से साड़ी की डिमांड कर रही थी। लेकिन पति उसे साड़ी नहीं दिला रहा था इस बात पर दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया और मारपीट हुई पत्नी पुलिस की शरण में पहुंची।
जिसके बाद पुलिस ने काउंसलिंग शुरू कराई। पुलिस ने पति को पत्नी को साड़ी दिलाने को कहा इसके बाद पति ने पुलिस थाने में ही पत्नी को साड़ी के लिए पैसे दिए और फिर पति पत्नी का झगड़ा खत्म हो गया। ऐसी तकरीबन तीन मामले आए एक मामले में पत्नी अक्सर सूट पहना करती थी। लेकिन करवा चौथ के मौके पर उसकी इच्छा साड़ी पहनने की थी। लेकिन पति ने यह कहते हुए पत्नी को साड़ी दिलाने से इनकार कर दिया कि वह हमेशा सूट पहनती है। ऐसे में उसे साड़ी की क्या जरूरत है।
इसके कारण पति-पत्नी में झगड़ा शुरू हो गया और मामला महिला थाने तक पहुंचा इस मामले में भी पुलिस ने काउंसलर के माध्यम से पति-पत्नी की काउंसलिंग कराई पत्नी को भी यह सलाह दी कि वह सूट और साड़ी दोनों पहना करें। इसके बाद पति ने महिला को साड़ी दिलाए और झगड़ा शांत हुआ। इस तरह के झगड़े देखकर पुलिस भी हैरान है जरा जरा सी बातों पर पति-पत्नी का पवित्र रिश्ता थाने की देरी तक पहुंच रहा है हालांकि पुलिस भी रिश्ते की गंभीरता को देखते हुए कोशिश कर रही है कि पति पत्नी का झगड़ा किसी भी कीमत पर शांत होकर दोनों का घर बस जाए।

Facebook



