युवक कांग्रेस ने बदल दिया ईडी का नाम, बोले- आज से ये होगा ED का नया नाम
Youth Congress renamed ED: युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया नामांकरण, कहा- आज से ईडी का नया नाम ये होगा
Youth Congress renamed ED
Youth Congress renamed ED: भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में प्रदेशभर में प्रदर्शन हो रहे है। जहां दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। तो वहीं मध्य प्रदेश के कई शहरों में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके बाद भोपाल में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ईडी का नाम बदल दिया है। दरअसल, विरोध प्रदर्शन करते हुए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर का नामांकन किया। युवा कांग्रेस भोपाल के जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने ईडी कार्यालय का नामांकन करते हुए भाजपा कार्यालय का पोस्टर लगाया है। उनका कहना है कि आज से ये भाजपा का नया कार्यालय है।
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए निर्देश, हर पैकेट पर लिखी मिलेगी ये चेतावनी
गांधी प्रतिमा के सामने दिया था धरना
Youth Congress renamed ED: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस का देशभर में विरोध हुआ। कांग्रेस के विधायक दिल्ली में सैंकड़ों समर्थकों के साथ गिरफ्तारी दे चुके हैं। तो मध्यप्रदेश में भी पार्टी के पदाधिकारी जमकर विरोध दर्ज कराया। भोपाल में कांग्रेस ने गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया। जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने सैंकड़ों समर्थकों के साथ मोदी सरकार और ईडी की खिलाफत की। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी विपक्ष को खत्म करने की साजिश कर रही है। लेकिन, वो कामयाब नहीं होगी।

Facebook



