लड़के को बेल्ट से पीटते रहे युवक, बार-बार मिन्नतें कर रही थी लड़की, वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज​

Youth kept beating boy with belt: यह वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित लड़के के पिता ने लवकुश नगर थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मारपीट करने वाले लड़के के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की गई है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

Modified Date: March 10, 2023 / 10:53 pm IST
Published Date: March 10, 2023 10:10 pm IST

Youth kept beating boy with belt: छतरपुर। छतरपुर में सोशल मीडिया में एक वीडियो आज सुबह से वायरल होना शुरू हुआ। इस वीडियो में दो लड़के एक अन्य लड़के के साथ बेल्ट से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। वह एक अन्य लड़की उनसे मिन्नते करती दिखाई दे रही है। यह वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित लड़के के पिता ने लवकुश नगर थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मारपीट करने वाले लड़के के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की गई है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। सूचना पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से जारी की गई।

ये भी पढ़ें:  बुजुर्ग महिला को कार चालक ने 50 मीटर तक घसीटा, मौके पर हुई महिला की मौत 

छतरपुर के लवकुश नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लवकुशनगर के पास के गांव मढ़ा का रहने वाला अंकित तिवारी नाम का युवक कल लवकुश नगर आया था। जहां भारत द्विवेदी नाम के युवक ने उसके साथ मारपीट की और इस मारपीट का वीडियो बना लिया, उक्त वीडियो में युवती भी है जो काफी कम उम्र की नजर आ रही है।

 ⁠

girl was repeatedly pleading: इन लड़कों से अंकित को ना मारने की मिन्नतें कर रही है, लेकिन लड़कों ने अंकित के साथ काफी देर तक मारपीट की और उसका वीडियो बना लिया जैसे वायरल कर दिया है। इस मामले में संज्ञान लेते हुए लवकुश नगर थाना पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर आरोपी लड़के भारत द्विवेदी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें: Big News: यहां के पूर्व सीएम के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, अब नहीं भाग पाएंगे विदेश

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com