होटल के ट्रे से समोसा निकालना पड़ा महंगा, युवक को जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

होटल के ट्रे से समोसा निकालना पड़ा महंगा, युवक को जान देकर चुकानी पड़ी कीमतः Youth killed for taking out samosa from tray

होटल के ट्रे से समोसा निकालना पड़ा महंगा, युवक को जान देकर चुकानी पड़ी कीमत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: April 25, 2022 9:03 pm IST

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होटल से समोसा उठाकर खाने को लेकर हुए विवाद में दुकानदार ने विनोद अहिरवार नामक व्यक्ति के सिर पर डंडे से कथित प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। छोला मंदिर पुलिस थाना प्रभारी अनिल सिंह मौर्य ने सोमवार को बताया कि यह घटना शहर के छोला क्षेत्र के शंकर नगर में रविवार शाम को हुई।उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान विनोद अहिरवार (40) के रूप में की गई है।

Read more :  कलेक्टर-एसपी के बाद अब IG रेंज के अधिकारियों का तबादला, बीएन मीणा बनाए गए दुर्ग IG, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

मौर्य ने बताया कि इस मामले में दुकानदार हरि सिंह अहिरवार (50) एवं उसके बेटे सीताराम अहिरवार (20) को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेज दिया गया है। इन दोनों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि विनोद शराब पीकर इस छोटे से होटल में गया और समोसा उठाकर खाने लगा। इससे उसकी दुकानदार और उसके लड़के के साथ बहस होने लगी, जो मारपीट में बदल गई।

 ⁠

Read more :  चप्पल से हुई नोरा फतेही की पिटाई! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

उन्होंने कहा कि इसी बीच, आरोपियों ने विनोद के सिर पर डंडे मार दिए, जिससे उसकी मौत हो गई। मौर्य ने बताया कि विनोद को सिर पर अंदरूनी चोट लगी थी।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।