Mahashivratri Wishes 2024: ‘गरज उठे गगन सारा, जब गूंजे महादेव का नारा’, इन शुभ संदेशों के साथ दें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
Mahashivratri Wishes 2024: 'गरज उठे गगन सारा, जब गूंजे महादेव का नारा', इन शुभ संदेशों के साथ दें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
Mahashivratri Mantra 2025। Image Credit: IBC24 File Image
Mahashivratri Wishes 2024: महाशिवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है। महाशिवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक माना जाता है। ये पर्व हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार कल,यानी 8 मार्च को मनाया जाएगा। ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इस दिन सच्ची श्रद्धा और निष्ठा से पूजा अर्चना करने से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है। महाशिवरात्रि के दिन इन खूबसूरत शायरी, मैसेज और बधाइयों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को महाशिवरात्रि की बधाई दें।
तेरी चौखट पर सिर रख दिया है भार मेरा उठाना पड़ेगा,
मैं भला हूँ, बुरा हूँ,
मेरे भोले भंडारी मुझको अपना बनाना पड़ेगा।
हैप्पी महाशिवरात्रि !!
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया।
ॐ नमः शिवाय!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांण्डाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महादेव का
भोलेनाथ की कृपा सदैव बनी रहे
Mahashivratri ki Hardik Shubhkamnaye
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूं
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
आज जमा लो भांग का रंग,
आपके जीवन बीते खुशियों के संग.
भोलेनाथ की कृपा बसरे आप पर,
जिंदगी में भर जाए नई उमंग.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
गरज उठे गगन सारा
समंदर छोड़े, अपना किनारा
हिल जाये जहान सारा
जब गूंजे महादेव का नारा।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

Facebook



