महाराष्ट्र के नांदेड़ में फसल नुकसान के लिए 100 प्रतिशत मुआवज़ा दिया जा रहा : मंत्री

महाराष्ट्र के नांदेड़ में फसल नुकसान के लिए 100 प्रतिशत मुआवज़ा दिया जा रहा : मंत्री

महाराष्ट्र के नांदेड़ में फसल नुकसान के लिए 100 प्रतिशत मुआवज़ा दिया जा रहा : मंत्री
Modified Date: September 21, 2025 / 12:04 pm IST
Published Date: September 21, 2025 12:04 pm IST

मुंबई, 21 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार के कृषि मंत्री दत्तात्रेय भारणे ने कहा है कि नांदेड़ महाराष्ट्र का पहला ऐसा ज़िला बन गया है जहां भारी बारिश और प्राकृतिक आपदाओं से हुए फसल नुकसान के लिए 100 प्रतिशत मुआवज़ा दिया जा रहा है।

मंत्री ने बताया कि किसानों को मिलने वाली 553.48 करोड़ रुपये की राहत राशि का वितरण सोमवार से शुरू होगा।

उन्होंने कहा कि कटाव और गाद से प्रभावित भूमि के लिए अतिरिक्त 20.81 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

 ⁠

भारणे ने एक बयान में कहा कि फसल नुकसान से प्रभावित किसानों की सूची एक विशेष अभियान के माध्यम से सरकारी पोर्टल पर अपलोड की जा रही है और स्वीकृत राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘नांदेड़ पहला ज़िला है जहां भारी बारिश से प्रभावित किसानों को 100 प्रतिशत राहत मिलेगी।’’

भाषा रंजन नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में