महाराष्ट्र में एक माह से कम अवधि में 12 बाघों की मौत, वन मंत्री ने सख्त कदम उठाने के दिये निर्देश

महाराष्ट्र में एक माह से कम अवधि में 12 बाघों की मौत, वन मंत्री ने सख्त कदम उठाने के दिये निर्देश

महाराष्ट्र में एक माह से कम अवधि में 12 बाघों की मौत, वन मंत्री ने सख्त कदम उठाने के दिये निर्देश
Modified Date: January 28, 2025 / 09:49 pm IST
Published Date: January 28, 2025 9:49 pm IST

ठाणे, 28 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के वन मंत्री गणेश नाईक ने कहा है कि राज्य में एक माह से भी कम अवधि में विभिन्न घटनाओं में कुल 12 बाघों की मौत हो गयी है।

नाईक ने वन अधिकारियों को भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।

उन्होंने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘30 दिसंबर 2024 और 22 जनवरी 2025 के बीच विभिन्न घटनाओं में कुल 12 बाघों की जान जा चुकी है।’’

 ⁠

बयान में कहा गया है कि आपसी संघर्ष, बीमारी, बिजली से झटके, वाहनों से टक्कर जैसी दुर्घटनाएं और शिकार उनकी मौत की वजह रही हैं।

नाईक ने कहा कि शिकारी के तीन मामलों में वन विभाग ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

इसी तरह राज्य में बाघों की संख्या 2006 के 103 से बढ़कर 2022 की गणना में 444 हो गयी।

इस बीच राज्य वन विभाग एवं महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने बाघों की मौत को रोकने के लिए कई एहतियाती उपाय किये हैं।

भाषा

राजकुमार वैभव

वैभव


लेखक के बारे में