1993 मुंबई बम धमाकों के आरोपी टाइगर मेमन और उसके परिवार की संपत्तियां नीलाम होंगी

1993 मुंबई बम धमाकों के आरोपी टाइगर मेमन और उसके परिवार की संपत्तियां नीलाम होंगी

1993 मुंबई बम धमाकों के आरोपी टाइगर मेमन और उसके परिवार की संपत्तियां नीलाम होंगी
Modified Date: November 6, 2025 / 09:53 pm IST
Published Date: November 6, 2025 9:53 pm IST

(ज्ञानेश चव्हाण)

मुंबई, छह नवंबर (भाषा) मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट के आरोपी टाइगर मेमन और उसके परिवार की संपत्तियों की जल्द ही नीलामी की जाएगी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इनमें ‍‍वह फ्लैट भी शामिल है जहां विस्फोटों से जुड़ी साजिश रचने के लिए एक बैठक हुई थी।

 ⁠

उन्होंने कहा कि तस्कर और विदेशी मुद्रा छलसाधक (सम्पत्ति समपहरण) अधिनियम प्राधिकरण (एसएएफईएमए) को यहां विशेष टाडा अदालत से टाइगर मेमन और उसके परिवार के सदस्यों की 17 संपत्तियों का विवरण मिला है।

वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि इनमें से, एसएएफईएमए ने आठ संपत्तियों का कब्जा ले लिया है जिनमें अल हुसैनी बिल्डिंग के तीन फ्लैट शामिल हैं, जो मुंबई के माहिम इलाके में हैं और वहां टाइगर मेमन, उसके पांच भाई और उनकी मां रहती थी।

टाइगर मेमन 12 मार्च 1993 को किए गए विस्फोट के बाद से फरार है। मुंबई के 12 स्थानों पर हुए धमाकों में कम से कम 257 लोग मारे गए थे। माना जाता है कि वह पाकिस्तान में हैं। वहीं उसके एक भाई याकूब मेमन को साजिश में भूमिका के लिए 2015 में फांसी दी गई थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों को विशेष आतंकवादी और विध्वंसक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (टाडा) अदालत ने अलग अलग अवधि की जेल की सजा सुनाई है।

अधिकारी के मुताबिक, परिवार की चार अन्य संपत्तियों पर मुकदमे चल रहे हैं, जबकि पांच संपत्तियों पर कब्जा लेने की प्रक्रिया जारी है।

केंद्र सरकार के अधिकारी आठ जब्त संपत्तियों का मूल्यांकन करा रहे हैं।

अधिकारी ने कहा कि कानूनी औपचारिकताएं जल्द पूरी होने की उम्मीद है और उनकी नीलामी प्रक्रिया दिसंबर या जनवरी में शुरू हो सकती है।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अनुसार, धमाकों से जुड़ी साजिश की एक बैठक मेमन परिवार के अल हुसैनी बिल्डिंग के फ्लैट में की गई थी। परिवार के पास पांचवीं और छठी मंजिल पर तीन फ्लैट थे।

टाइगर मेमन और उसके परिवार के सदस्यों की विस्फोटों में भूमिका सामने आने के बाद कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 34 साल पहले इन फ्लैटों को जब्त कर लिया था और इन्हें अप्रैल में खोला गया था।

मेमन परिवार की अन्य संपत्तियों में उपनगर वाकोला के कोले कल्याण क्षेत्र में 10,000 वर्ग मीटर का एक भूखंड शामिल है, जिसकी कीमत लगभग 400 करोड़ रुपये है।

एसएएफईएमए को इस जमीन पर अभी कब्जा नहीं मिला है। इस भूमि पर अतिक्रमण हुआ है।

अधिकारी ने कहा कि प्राधिकरी मुम्बई के दक्षिण भाग के जैवेरी बाजार के प्रमुख इलाके में एक अन्य संपत्ति पर कब्जा लेने की प्रक्रिया में है।

उन्होंने कहा कि बांद्रा में एक फ्लैट और कुर्ला के कपाड़िया नगर में दो फ्लैटों का कब्जा एसएएफईएमए को मिलने के बाद उनकी भी नीलामी की जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, दक्षिण मुंबई के मनीष मार्केट में टाइगर मेमन और मोहम्मद डोसा की संयुक्त स्वामित्व वाली चार दुकानें हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें एसएएफईएमए को सौंपने के टाडा अदालत के आदेश के खिलाफ अपील अदालत में लंबित है।

भाषा नोमान माधव

माधव


लेखक के बारे में