अब कुत्ते भी कहेंगे ‘मेरा अधिकार…मेरी पहचान’, 20 आवारा कुत्तों का बनाया गया आधार कार्ड
अब कुत्ते भी कहेंगे 'मेरा अधिकार...मेरी पहचान', 20 आवारा कुत्तों का बनाया गया आधार कार्ड! Dogs Aadhar Card
मुंबई: Dogs Aadhar Card ‘मेरा अधिकार…मेरी पहचान’ ये लाइन आपने आधार कार्ड में देखी होगी। आधार कार्ड आज के समय में भारतीयों के पहचान का एक प्रमुख डॉक्यूमेंट बन चुका है। सरकार आधार कार्ड को सभी जरूरी सेवाओं से जोड़ने में लगी हुई है, ताकि कहीं से भी किसी भी सरकार सेवाओं का लाभ लिया जा सके। आधार कार्ड अब तक भारतीय इंसानों की पहचान हुआ करता था, लेकिन अब आधार कार्ड के माध्यम से कुत्तों की भी पहचान होगी। जी हां अब भारत में कुत्तों का भी आधार कार्ड बनाया जाएगा। मुंबई में ये प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है।
Dogs Aadhar Card मिली जानकारी के अनुसार मुंबई हवाई अड्डे के बाहर आवारा कुत्तों के एक झुंड को ‘आधार कार्ड’ बैज मिला। इससे उसकी पहचान की जा सकेगी। ये बैज कुत्तों के गले में लगाया गया है। इसमें कई तरह की जानकारी होगी।
कुत्तों को मिला आधार कार्ड
जानकारी के अनुसार, कुत्तों के गले में जो कार्ड लगाए गए हैं, उसमें एक क्यूआर कोड है। क्यूआर कोड को स्कैन कर उसकी सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस क्यूआर कोड को स्कैन करने पर कुत्ते का नाम, टीकाकरण का विवरण, कुत्ते का नसबंदी सहित अन्य जानकारियां मिल सकेंगी।
बीएमसी के पशु चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं के प्रमुख ने कहा कि मुंबई हवाई अड्डे के बाहर कुत्तों के लिए क्यूआर कोड टैगिंग एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है। आने वाले दिनों में इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि इस आधार कार्ड को पावफ्रैंड नामक संस्था ने तैयार किया है। ये पहचान पत्र 20 अवारा कुत्तों को लगाया गया है। आने वाले दिनों में इसे बढ़ाया जा सकता है।
ऐसे करेगा काम
अगर कोई कुत्ता खो जाता है तो इस कार्ड की मदद से उसका पता लगाया जा सकेगा और दोबारा उसे अपने परिवार से मिलाया जा सकेगा। साथ ही इससे कुत्तों का डेटाबेस तैयार होगा, जिससे पता चलेगा कि शहर में कितने कुत्ते हैं।

Facebook



