Thane News : सरकारी अस्पताल में हुई 12 नवजात समेत 24 लोगों की मौत, मचा हड़कंप, सामने आई ये बड़ी वजह
24 people died in Thane government hospital: नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 24 मरीजों की मौत हो गई है।
24 people died in Thane government hospital
24 people died in Thane government hospital : मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे के एक अस्पताल में एक ही दिन में 18 लोगों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब राज्य के नांदेड़ से ऐसी ही खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आपकी रूह कांप उठेगी। नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 24 मरीजों की मौत हो गई है, दुखद यह है कि मृतकों में 12 नवजात शिशु भी शामिल हैं।
read more : पिछड़ा वर्ग की राजनीति की नई शुरुआत है बिहार में जातिगत जनगणना : परमेन्द्र मोहन
24 people died in Thane government hospital : इस घटना ने महाराष्ट्र की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है और राज्य की चिकित्सा व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है और लोग लचर सरकारी तंत्र को इसके लिए जिम्मेदार मान रहे हैं।
वहीं डॉ. वाकोडे डीन, सरकारी मेडिकल कॉलेज नांदेड़ ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 6 मेल और 6 फीमेल नवजात शिशुओं की मौत हो गई…12 वयस्कों की भी विभिन्न बीमारियों के कारण मौत हो गई..(ज्यादातर सांप के काटने से), उन्होंने कहा कि विभिन्न कर्मचारियों के तबादलों के कारण हमारे लिए कुछ कठिनाई थी।

Facebook



