Nagpur Hospital Death: नांदेड़ के बाद नागपुर के अस्पताल में 24 घंटे में 25 मरीजों की मौत, स्वस्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

नांदेड़ के बाद नागपुर के अस्पताल में 24 घंटे में 25 मरीजों की मौत, स्वस्थ्य विभाग में मचा हड़कंप! Nagpur Hospital Death

Nagpur Hospital Death: नांदेड़ के बाद नागपुर के अस्पताल में 24 घंटे में 25 मरीजों की मौत, स्वस्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
Modified Date: October 5, 2023 / 02:36 pm IST
Published Date: October 5, 2023 2:36 pm IST

नागपुर: Nagpur Hospital Death महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में इन दिनों मौत का तांडव देखने को मिल रहा है। नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में हुई 30 मरीजों की मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि नागपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आ गया। दरअसल यहां सरकारी अस्पताल में पिछले 2 घंटे के भीतर 25 मरीजों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 30 मरीजों की मौत हो गई थी।

Read More: Priyanka Gandhi visit to MP: ‘मध्यप्रदेश में रोज 17 बलात्कार होते हैं’ जानें प्रियंका गांधी ने ऐसा क्यों कहा 

Nagpur Hospital Death नागपुर के मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने स्वीकार किया कि पिछले 24 घंटों में नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में 14 मरीजों की मौत हो गई, जबकि इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (आईजीजीएमसीएच) में नौ अन्य मरीजों की जान चली गई। जीएमसीएच के डीन डॉ. राज गजभिए ने कहा है कि नागपुर में हुई मौतों की तुलना नांदेड़ प्रकरण से नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि जीएमसीएच में 1,900 बिस्तरों की क्षमता है और अस्पताल प्रतिदिन औसतन 10 से 12 मरीजों की मौत की रिपोर्ट करता है। बरसात के मौसम में मौसमी बीमारियों के कारण मासिक मृत्यु का यह आंकड़ा औसतन 15 तक बढ़ जाता है।

 ⁠

Read More: Poonam Pandey Hot Photos: एक्ट्रेस ने ब्लू सेक्सी आउटफिट में गिराई हुस्न की बिजली, फैंस हुए दीवाने… 

डॉ. गजभिए ने बताया कि जो मरीज अस्पताल में दम तोड़ देते हैं, वे ज्यादातर अंतिम समय में रेफर किए गए मरीज होते हैं, जिन्हें आईसीयू की आवश्यकता होती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन मरीजों को अक्सर गंभीर स्थिति में जीएमसीएच लाया जाता है। यह अस्पताल विदर्भ क्षेत्र के 11 जिलों सहित पूरे मध्य भारत के मरीजों की सेवा करता है। डॉ. गजभिये ने आश्वस्त किया कि अस्पताल दवाओं और अन्य सुविधाओं का पर्याप्त भंडार रखता है।

Read More: Janjgir News: दीवार तोड़ कर घर में घुसी कार, हादसे में 2 युवक की हालत गंभीर, ये है पूरा मामला

इसी तरह, शहर के इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (आईजीजीएमसीएच) ने पिछले 24 घंटों में नौ मौतों की सूचना दी। नाम न छापने की शर्त पर अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर के अनुसार, अधिकांश मृतक मरीजों को गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया था, जिन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट की आवश्यकता थी।

Read More: Priyanka Gandhi visit to MP: ‘बड़े बड़े उद्योगपति के लोन हो जाते हैं माफ..लेकिन किसानाें के कर्ज के लिए नहीं है पैसा’ धार में जमकर बरसे प्रियंका गांधी 

आईजीजीएमसीएच की क्षमता 800 बिस्तरों की है और आम तौर पर प्रतिदिन औसतन छह मरीजों की मौत की रिपोर्ट आती है, क्योंकि अधिकांश मरीज अस्पताल में गंभीर अवस्था में लाए जाते हैं। अस्पताल विदर्भ क्षेत्र और मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पड़ोसी जिलों के मरीजों को भी भर्ती करता है। वरिष्ठ डॉक्टर ने यह भी आश्वासन दिया कि अस्पताल उपलब्धता पर ध्यान रखता है और कम से कम तीन महीने के लिए पर्याप्त दवा स्टॉक रखता है।

Read More: Priyanka Gandhi visit to MP: ‘यहां काम कुछ नहीं हो रहा है..सब खाए जा रहे हैं’, जनसभा को संबोधित करते प्रियंका गांधी ने बोला हमला

जिला कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर ने उन “अफवाहों” को भी खारिज कर दिया कि नांदेड़ मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर नागपुर के दोनों मेडिकल कॉलेजों में पिछले 24 घंटों में बड़ी संख्या में मरीजों की मौत हो गई। उन्होंने जोर देकर दावा किया कि मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों दोनों में चिकित्सा आपूर्ति की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा, “मैंने दोनों मेडिकल कॉलेजों के डीन को बुलाया है और तथ्यों की पुष्टि की है। यह सरासर अफवाह है।”

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"