पुलिस के अकोला केंद्र की 30 महिला प्रशिक्षु पीलिया से पीड़ित |

पुलिस के अकोला केंद्र की 30 महिला प्रशिक्षु पीलिया से पीड़ित

पुलिस के अकोला केंद्र की 30 महिला प्रशिक्षु पीलिया से पीड़ित

:   Modified Date:  March 30, 2024 / 10:44 PM IST, Published Date : March 30, 2024/10:44 pm IST

अकोला, 30 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के अकोला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र की 30 महिला प्रशिक्षु दूषित पानी के कारण पीलिया की चपेट में आ गईं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) राजकुमार भाटकर ने मामले की पुष्टि की और कहा कि चिकित्सा खर्च पुलिस बल वहन करेगा। भाटकर ने दिन में प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया था।

भाटकर ने कहा, ‘‘घटना की जांच शुरू हो गई है, जो संभवतः दूषित पानी या दूषित भोजन के कारण हुई होगी।’’

इस बीच, विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरे और विधान पार्षद अमोल मितकारी ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रदेश में गृह विभाग संभाल रहे उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को लिखे पत्र में गोरे ने कहा कि दूषित पानी पीने के बाद 30 मार्च को कुछ महिला प्रशिक्षुओं की हालत बिगड़ गई।

उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘उनमें से 30 प्रशिक्षुओं को पीलिया हो गया है। घटना की जांच होनी चाहिए और प्रशिक्षण केंद्र का नियमित निरीक्षण होना चाहिए। अगर किसी की ओर से ढिलाई हो तो सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।’’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अजित पवार धड़े के मितकारी ने मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने की मांग की ।

भाषा रंजन रंजन पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)