भारत-पाक तनाव के कारण बंद किए गए 32 हवाईअड्डों को फिर से चालू करने की तैयारी

भारत-पाक तनाव के कारण बंद किए गए 32 हवाईअड्डों को फिर से चालू करने की तैयारी

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 01:16 PM IST
,
Published Date: May 12, 2025 1:16 pm IST

मुंबई, 12 मई (भाषा) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने सोमवार को घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के मद्देनजर पिछले सप्ताह अस्थायी रूप से बंद किए गए 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ान परिचालन फिर से शुरू होगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के कारण श्रीनगर और अमृतसर सहित उत्तर तथा पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों से नागरिक उड़ान परिचालन नौ मई से 15 मई तक निलंबित कर दिया गया था।

शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रोकने पर सहमति बनी थी।

सोमवार को एक बयान में, सरकारी स्वामित्व वाले एएआई ने कहा कि 32 हवाई अड्डे जो 15 मई को 05.29 बजे तक नागरिक विमान परिचालन के लिए बंद कर दिए गए थे, अब तत्काल प्रभाव से परिचालन के लिए उपलब्ध हैं।

बयान में कहा गया है, ‘यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सीधे एयरलाइंस से उड़ान के संबंध में जानकारी लें तथा नियमित अद्यतन जानकारी के लिए एयरलाइन्स की वेबसाइट पर नजर रखें।’

एएआई ने अन्य विमानन प्राधिकरणों के साथ मिलकर एअरमैन को नोटिस (नोटिस टू एअरमेन – नोटैम्स) जारी किए थे, जिसमें उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को सभी नागरिक उड़ान परिचालनों के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की गई थी।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)