महाराष्ट्र में कोविड-19 के 33 मामले सामने आए, एक की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 33 मामले सामने आए, एक की मौत

Edited By :  
Modified Date: June 23, 2025 / 09:17 PM IST
,
Published Date: June 23, 2025 9:17 pm IST

मुंबई, 23 जून (भाषा) महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना-19 के 33 नए मामले सामने आए और पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

नवीनतम आंकड़ों के बाद कुल मामलों की संख्या 2,370 पहुंच गई है जबकि 33 लोगों की मौत हो चुकी है।

बयान में कहा गया कि एक जनवरी से अब तक महाराष्ट्र में कोरोना के कारण 33 लोगों की मौत हुई, जिसमें से 32 लोग किसी अन्य बीमारी से पीड़ित थे।

आधिकारिक बयान के अनुसार, पिछले 24 घंटे में नागपुर के 61 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई, जो किसी अन्य बीमारी से भी जूझ रहा था।

कोरोना के 33 नए मामलों में से मुंबई से सात, ठाणे, पुणे और छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका क्षेत्र से चार-चार मामले, पुणे शहर और पिंपरी चिंचवड से तीन-तीन, नवी मुंबई और सतारा से दो-दो, कोल्हापुर और नागपुर महानगरपालिका क्षेत्र में एक-एक, नागपुर शहर और चंद्रपुर से एक-एक मामला सामने आया।

मुंबई में इस साल अब तक कुल मामलों की संख्या 957 पहुंच गई है, जिसमें से सिर्फ जून में ही 516 मामले सामने आए।

स्वास्थ्य विभाग ने इस साल जनवरी से अब तक राज्यभर में कोविड-19 की 26,136 जांच की है जबकि अब तक कुल 2,041 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

भाषा यासिर खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)