Bridge Collapse: भरभराकर गिरा 35 साल पुराना पुल, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल
Mumbai Bridge Collapse: महाराष्ट्र के उरण में सोमवार को एक क्रीक पर स्थित पुल के ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई।
Indore Latest News in Hindi
Mumbai Bridge Collapse: ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के उरण में सोमवार को एक क्रीक पर स्थित पुल के ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दादरपाड़ा और धुडुस गांवों को जोड़ने वाला यह पुल शाम साढ़े पांच बजे ढह गया, जिससे मजदूर राजेश लक्ष्मण वाघमारे (30) और अविनाश सुरेश मुरकुटे (22) की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।
Mumbai Bridge Collapse: उरण पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा, ‘‘वे पास के एक ईंट भट्टे पर काम करते थे और मछली पकड़ने के लिए निकले थे। पैंतीस साल पुराने पुल के गिरने के कारण वे फंस गए। घायल हुए दो मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

Facebook



