महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 36,265 नए मामले, 13 की मौत |

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 36,265 नए मामले, 13 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 36,265 नए मामले, 13 की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : January 6, 2022/9:19 pm IST

मुंबई/अहमदाबाद, छह जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 36,265 नए मरीज़ मिले जिनमें से 79 संक्रमित वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से पीड़ित हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कल शाम से महामारी की वजह से 13 और लोगों की मौत हो गई है।

उसने बताया कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,14,847 पहुंच गई है। राज्य में बीमारी की मृत्यु दर 2.08 प्रतिशत है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका के मुताबिक, सिर्फ मुंबई में ही कोविड के 20,181 नए मामले मिले हैं।

राज्य में कुल 8,907 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 65,33,154 पहुंच गई है।

फिलहाल 5,85,758 मरीज घर में पृथक-वास में है और 1368 लोग संस्थागत पृथक-वास में हैं।

इस बीच गुजरात में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 4213 नए मामले आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 8,44,856 हो गए हैं। वहीं एक और संक्रमित की मौत के बाद मृतक संख्या 10,127 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति में बताया गया है कि अहमदबाद शहर में ही 1835 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद सूरत में 1,105 नए मामले मिले।

उसमें बताया गया है कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 14,346 पहुंच गई हैं। वहीं अबतक 8,20,383 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक, गुजरात में कोविड रोधी टीके की अबतक 9.23 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं और बृहस्पतिवार को ही 5.01 लाख खुराकें लगाई गई हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली एवं दमन और दीव में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 19 नए मामले मिले जिसके बाद कुल मामले 10,713 पहुंच गए।

केंद्र शासित प्रदेश में 49 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं और अबतक चार मरीजों की मौत हो चुकी है।

एपी नोमान माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)