महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 40 साल पुरानी इमारत ढही, कोई हताहत नहीं
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 40 साल पुरानी इमारत ढही, कोई हताहत नहीं
ठाणे, तीन अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली शहर में प्रशासन द्वारा खतरनाक घोषित की गई 40 साल पुरानी एक इमारत मंगलवार को ढह गई। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम के अग्निशमन केंद्र के उप-अधिकारी नामदेव चौधरी ने कहा कि शाम करीब पांच बजे कोपरगांव इलाके में एक व्यस्त सड़क पर हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भूतल के अलावा दो मंजिला इमारत में नौ फ्लैट थे जिनमें छह परिवार रहते थे।
अधिकारी ने बताया कि जैसे ही इमारत धीरे-धीरे झुकने लगी, उसमें रहने वाले सुरक्षित स्थान की ओर भाग गए। स्थानीय दमकलकर्मी मलबा हटाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने वहां के आसपास के पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी।
भाषा रवि कांत माधव
माधव

Facebook



