महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 59 नए मामले सामने आए, एक व्यक्ति की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 59 नए मामले सामने आए, एक व्यक्ति की मौत

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2025 / 09:12 PM IST
,
Published Date: June 19, 2025 9:12 pm IST
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 59 नए मामले सामने आए, एक व्यक्ति की मौत

मुंबई, 19 जून (भाषा) महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 59 नए मामले सामने आए और कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गयी।इसी के साथ इस वर्ष जनवरी से राज्य में सामने आए कुल मामलों की संख्या 2,228 हो गई है और मौतों का आंकड़ा 32 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।

इसमें कहा गया है कि नवीनतम मौत सांगली जिले के मिराज में हुई।

नए संक्रमितों में मुंबई और पुणे शहरों में 13-13, चंद्रपुर में 10, पिंपरी चिंचवाड़ (पुणे के पास) में आठ, कोल्हापुर में छह, सतारा और नागपुर में दो-दो मरीज शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने जनवरी से अब तक राज्य भर में कोरोना वायरस के लिए 23,923 नमूनों की जांच की है और अब तक 1,807 मरीज ठीक हो चुके हैं।

मुंबई में संक्रमण के कुल 912 मामले सामने आए हैं, जिनमें मई में 435 और जून में 471 मामले शामिल हैं।

जनवरी 2025 से अब तक कुल 32 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, जिनमें से 31 को कई अन्य बीमारिया थीं।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)