महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 61 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 61 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया
मुंबई, 14 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक शीर्ष नक्सली एम. वेणुगोपाल उर्फ भूपति समेत 61 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भूपति पर भारी नकद इनाम घोषित था।
एक अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने सोमवार देर रात पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय समिति का एक सदस्य और एक संभागीय समिति के 10 सदस्य शामिल हैं।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा

Facebook



