राउत के आवास के बाहर खड़ी कार पर लिखा मिला बम की धमकी का संदेश

राउत के आवास के बाहर खड़ी कार पर लिखा मिला बम की धमकी का संदेश

राउत के आवास के बाहर खड़ी कार पर लिखा मिला बम की धमकी का संदेश
Modified Date: December 31, 2025 / 07:10 pm IST
Published Date: December 31, 2025 7:10 pm IST

मुंबई, 31 दिसंबर (भाषा) मुंबई में शिवसेना (उबाठा) सांसद संजय राउत के आवास के बाहर बुधवार दोपहर को ऐसी कार खड़ी मिली, जिसकी खड़की पर बम की धमकी वाला एक संदेश लिखा था, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने उनके परिसर की तलाश ली।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भांडुप इलाके में राउत के आवास की तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।

अधिकारी के मुताबिक, वैगनआर कार की खिड़की पर जमी धूल पर लिखा एक संदेश मिला कि ‘‘आज होगा हंगामा 12 बजे बम ब्लास्ट।’’

 ⁠

राज्यसभा सदस्य के समर्थकों ने तुरंत पुलिस को बम की धमकी वाले संदेश के बारे में सूचना दी।

अधिकारी के मुताबिक, बाद में बम निरोधक दस्ते के कर्मी मौके पर पहुंचे और राउत के बंगले की अच्छी तरह से जांच की लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

उन्होंने बताया कि कार को ज़ब्त कर लिया गया है और पुलिस धमकी भरे संदेश के सिलसिले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में है।

भाषा गोला नरेश

नरेश


लेखक के बारे में