पुणे में हुए हादसे के बाद ट्रक के मृत चालक-खलासी पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
पुणे में हुए हादसे के बाद ट्रक के मृत चालक-खलासी पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
पुणे, 14 नवंबर (भाषा) पुणे में एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत और 14 अन्य के घायल होने के बाद पुणे पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के मृत चालक और उसके खलासी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि ट्रक के मालिक पर मामला दर्ज किया गया है।
मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को हुई इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब एक कार दो बड़े कंटेनर ट्रकों के बीच फंस गई जिसके बाद तीनों वाहनों में भयंकर आग लग गई।
यह हादसा दुर्घटना संभावित क्षेत्र नवले पुल पर हुआ।
पुलिस ने बताया कि एक भारी कंटेनर ट्रक मुंबई की ओर जा रहा था तभी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। इसके पीछे ब्रेक फेल होने का संदेह है। इस दौरान ट्रक रास्ते में एक छोटी बस सहित कुछ अन्य वाहनों को टक्कर मारने के साथ सामने जा रहे एक दूसरे बड़े कंटेनर से जा टकराया।
पुलिस उपायुक्त संभाजी कदम ने बृहस्पतिवार को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों ट्रकों के बीच फंसकर एक कार बुरी तरह कुचल गई।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में मारे गए ट्रक चालक रुस्तम खान (35) और खलासी मुश्ताक खान (31) राजस्थान के निवासी थे और इस दौरान मालिक ताहिर खान (45) वाहन में मौजूद नहीं था।
एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक और खलासी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत गैर इरादतन हत्या और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, कार में सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित एक परिवार के सदस्य थे और पुणे जिले के धार्मिक स्थल नारायणपुर से घर लौट रहे थे। दुर्घटना में मारे गए आठवें पीड़ित की पहचान सतारा जिले के निवासी के रूप में हुई है।
पुलिस को संदेह है कि टक्कर के बाद कार में लगी सीएनजी किट फटने के कारण आग लगी।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री और पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोल, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पुणे नगर निगम और पुलिस अधिकारियों के साथ दुर्घटनास्थल का दौरा करने वाले हैं।
भाषा
प्रचेता वैभव
वैभव

Facebook



