महाराष्ट्र मे 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए 352 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए

महाराष्ट्र मे 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए 352 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए

महाराष्ट्र मे 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए 352 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए
Modified Date: April 4, 2024 / 11:02 pm IST
Published Date: April 4, 2024 11:02 pm IST

मुंबई, चार अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस जैसे प्रमुख दलों के प्रत्याशियों सहित कम से कम 352 उम्मीदवारों ने दूसरे चरण में महाराष्ट्र की 8 लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए नामांकन दाखिल किए। राज्य निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इन उम्मीदवारों ने कुल 477 नामांकन जमा किए हैं। इसका अर्थ है कि उनमें से कुछ ने एक से अधिक सेट दाखिल किए हैं।

दूसरे दौर के मतदान में शामिल सीटों के लिए खातिर नामांकन दाखिल करने की खातिर बृहस्पतिवार (4 अप्रैल) आखिरी दिन था। अब इन नामांकनों की जांच की जाएगी और उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख आठ अप्रैल है।

 ⁠

दूसरे चरण में जिन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा उनमें बुलढाणा, अकोला, वर्धा, अमरावती, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी शामिल हैं जो राज्य के विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्रों में हैं।

अधिकारी ने कहा कि नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र में 74 उम्मीदवारों से 92 नामांकन प्राप्त हुए हैं, जो आठ सीटों में सबसे अधिक है। वहीं वर्धा में 27 उम्मीदवारों से 38 नामांकन मिले हैं, जो सबसे कम है।

महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं, जो उत्तर प्रदेश (80) के बाद दूसरा सबसे ज्यादा लोकसभा क्षेत्रों वाला राज्य है। प्रदेश में पांच चरणों में मतदान होना है।

भाषा प्रशांत अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में