मुंबईः अभिनेता आमिर खान अभिनीत ‘लाल सिंह चड्ढा’ को 11 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। ‘आमिर खान प्रोडक्शंस’ ने मंगलवार को ट्विटर पर एक बयान पोस्ट कर फिल्म को रिलीज़ किए जाने की नई तारीख का ऐलान किया। इससे पहले यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज की जानी थी।
Read more : भाजपा नेताओं के बार-बार चिल्लाने और धरना देने से कोई सांस्कारिक नहीं बन सकता: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय
उसमें कहा गया है कि टीम को फिल्म का काम पूरा करने के लिए और वक्त की दरकार थी, इसलिए फिल्म की रिलीज़ को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया। बयान में कहा गया है कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 14 अप्रैल को रिलीज़ नहीं की जाएगी, बल्कि यह 11 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमा घरों में रिलीज़ की जाएगी।
Read more : सरसों की खेती की ओर बढ़ा छत्तीसगढ़ के किसानों का रुझान, चार सालों में चार गुना बढ़ा रकबा
‘लाल सिंह चड्ढा’ 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में टॉम हैंक्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के निर्देशक अद्वैत चन्दन हैं। फिल्म में करीना कपूर खान, मोना सिंह, नागा चैतन्य समेत अन्य कलाकार हैं।