Ganesh Visarjan 2023 : राजधानी में शाम तक हुआ करीब 20 हजार प्रतिमाओं को विसर्जन, चप्पे चप्पे पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम
राजधानी में शाम तक हुआ करीब 20 हजार प्रतिमाओं को विसर्जन:About 20 thousand idols were immersed in Mumbai till evening
About 20 thousand idols were immersed in Mumbai till evening
About 20 thousand idols were immersed in Mumbai till evening : मुंबई। मुंबई में 10 दिवसीय गणेश उत्सव के समापन पर गुरुवार को अनंत चतुर्दशी को विभिन्न गणेश मंडलों द्वारा ढोल-नगाड़ों और ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों के साथ रात नौ बजे तक 20000 से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। वहीं, जुहू बीच के पास समुद्र में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई।
About 20 thousand idols were immersed in Mumbai till evening : बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि रात नौ बजे तक कुल 20,195 प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा चुका है, जिनमें घरों में स्थापित की गईं 18,772, सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित की गईं 1019 और देवी गौरी की 304 प्रतिमाएं शामिल हैं। पुणे से प्राप्त समाचार के अनुसार मशहूर श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंडल एवं अन्य मंडलों ने महाराष्ट्र के दूसरे सबसे बड़े शहर में रात नौ बजे तक प्रतिमा विसर्जन किया।
बीएमसी अधिकारी ने बताया कि मुंबई में जुहू बीच के पास समुद्र में विसर्जन के दौरान डूबे हसन युसूफ शेख नाम के 16 वर्षीय लड़के को जीवनरक्षकों ने निकाला और पास के कूपर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बीएमसी अधिकारी ने बताया कि शाम तक पूरे महानगर में विसर्जन के दौरान किसी अन्य अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। बीएमसी के आंकड़ों के मुताबिक 20,195 में से 7,381 प्रतिमाओं का विसर्जन नगर निकाय द्वारा स्थापित कृत्रिम तालाबों में किया गया।
भगवान गणेश की विभिन्न रूपों और आकारों की सुसज्जित प्रतिमाओं को प्रार्थना, अगले बरस फिर से आने के अनुरोध, संगीत और नृत्य के साथ विसर्जन के लिए पंडालों से बाहर निकाला गया। अपने प्रिय देवता की एक झलक पाने के लिए सुबह से ही शहर के विभिन्न स्थानों पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

Facebook



