मादक पदार्थ मामले के आरोपी का दावा, मशहूर हस्तियों के लिए कराता था ‘रेव पार्टियों’ का आयोजन
मादक पदार्थ मामले के आरोपी का दावा, मशहूर हस्तियों के लिए कराता था ‘रेव पार्टियों’ का आयोजन
मुंबई, 13 नवंबर (भाषा) मादक पदार्थ ‘मेफेड्रोन’ जब्ती मामले में एक आरोपी ने मुंबई पुलिस को बताया है कि वह फैशन और फिल्मी हस्तियों के साथ ही गैंगस्टर के लिए देश और विदेश में ‘रेव पार्टियों’ का आयोजन करता था। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पिछले महीने दुबई से प्रत्यर्पित कर यहां लाए गए मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख वर्तमान में मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) की घाटकोपर इकाई की हिरासत में है।
अधिकारियों ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान शेख ने आरोप लगाया कि वह देश और विदेश में ‘ड्रग’ पार्टियों का आयोजन करता था, जिसमें गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार अलीशाह पारकर के अलावा फैशन और फिल्मी हस्तियां भी शामिल होती थीं।
अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शेख पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को कथित तौर पर मादक पदार्थ मुहैया कराता था।
अधिकारियों ने बताया कि एएनसी इस बात की जांच कर रही है कि पार्टी में शामिल होने वाले अन्य लोग कौन थे और क्या मादक पदार्थ के अन्य तस्करों ने इन मशहूर हस्तियों के लिए ऐसी पार्टियों का आयोजन किया था।
भाषा यासिर देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



