पुणे भूमि सौदा मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई होगी : फडणवीस
पुणे भूमि सौदा मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई होगी : फडणवीस
गढ़चिरौली, आठ नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार से जुड़ी एक कंपनी से संबंधित पुणे भूमि सौदा मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है और किसी को बचाने का कोई सवाल ही नहीं है।
फडणवीस ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हस्ताक्षरकर्ताओं और वेंडर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच में दोषी पाए जाने वाले अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज किया जाएगा। कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।’’
पुणे के पॉश मुंधवा इलाके में 300 करोड़ रुपये में 40 एकड़ जमीन की बिक्री की गई थी। यह जमीन उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार से जुड़ी अमाडिया एंटरप्राइजेज एलएलपी नामक कंपनी को बेची गई थी। जमीन सरकारी बताई जा रही है और इस सौदे में आवश्यक स्टांप ड्यूटी भी माफ कर दी गई थी। विपक्षी दलों का आरोप है कि संबंधित जमीन की वास्तविक कीमत करीब 1,800 करोड़ रुपये है।
शुक्रवार शाम को अजित पवार ने सौदे के रद्द होने की जानकारी दी और कहा कि पार्थ को इस बात की जानकारी नहीं थी कि जमीन सरकार की है।
भाषा
शफीक सुभाष
सुभाष

Facebook



