फिल्म के रीलीज प्रीमियर में ‘उमराव जान’ लुक में नजर आईं अभिनेत्री रेखा

फिल्म के रीलीज प्रीमियर में ‘उमराव जान’ लुक में नजर आईं अभिनेत्री रेखा

फिल्म के रीलीज प्रीमियर में ‘उमराव जान’ लुक में नजर आईं अभिनेत्री रेखा
Modified Date: June 27, 2025 / 07:45 pm IST
Published Date: June 27, 2025 7:45 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

मुंबई, 27 जून (भाषा) दिग्गज फिल्म अभिनेत्री रेखा 1981 की अपनी फिल्म के दोबारा रीलीज प्रीमियर में ‘‘उमराव जान’’ के लुक में नजर आईं। इस कार्यक्रम में आमिर खान, आलिया भट्ट, तब्बू और हेमा मालिनी सहित बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं।

मुजफ्फर अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म को 27 जून को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया है। इस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम-राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार द्वारा राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन के अंतर्गत दोबारा रिलीज किया गया है।

 ⁠

मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन सफेद और सुनहरे रंग का शानदार अनारकली पहने हुईं 70 वर्षीय रेखा ने सबका ध्यान आकर्षित किया। बृहस्पतिवार रात बॉलीवुड के सितारों से सजे इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए सुंदर आभूषणों का इस्तेमाल किया।

रेखा ने सिमी ग्रेवाल, नुसरत भरुचा जैसे मशहूर मेहमानों के साथ तस्वीरें खिंचाईं, तब्बू को गले लगाया, अनिल कपूर के साथ डांस किया और एआर रहमान के साथ सेल्फी क्लिक की।

ऑनलाइन प्रसारित वीडियो में आशा भोसले फिल्म का गाना ‘‘दिल चीज़ क्या है’’ गाती नजर आ रही हैं। उनके साथ मंच पर मुजफ्फर और रेखा भी थे।

उन्नीसवीं सदी की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म ‘‘उमराव जान’’ में अमीरन (रेखा) के लखनऊ के एक वेश्यालय में पहुंचने और फारूख शेख, राज बब्बर और नसीरुद्दीन शाह द्वारा निभाए गए तीन प्रमुख पात्रों के साथ उसके संबंधों को दिखाया गया है।

भाषा

शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में