पवार पर परोक्ष निशाना साधने के बाद भुजबल ने वरिष्ठ नेता से मुलाकात की

पवार पर परोक्ष निशाना साधने के बाद भुजबल ने वरिष्ठ नेता से मुलाकात की

पवार पर परोक्ष निशाना साधने के बाद भुजबल ने वरिष्ठ नेता से मुलाकात की
Modified Date: July 15, 2024 / 01:35 pm IST
Published Date: July 15, 2024 1:35 pm IST

मुंबई, 15 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने सोमवार को मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की। इससे एक दिन पहले मराठा आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करने को लेकर भुजबल ने पवार पर परोक्ष रूप से निशाना साधा था।

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की अगुवाई वाली प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से ताल्लुक रखने वाले भुजबल पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार के मुंबई स्थित ‘सिल्वर ओक’ आवास पर पहुंचे।

उन्होंने अभी तक मुलाकात का कोई कारण नहीं बताया है।

 ⁠

कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (उद्धव बालासाबेब ठाकरे) से मिलकर बने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के नेता नौ जुलाई को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हुए। उनका दावा था कि मराठा आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष को विश्वास में नहीं लिया गया।

भुजबल ने रविवार को दावा किया था कि विपक्षी नेता नौ जुलाई को ‘शाम पांच बजे बारामती से आए एक फोन कॉल के बाद’ बैठक में शामिल नहीं हुए।

पुणे जिले का बारामती लोकसभा क्षेत्र 83 वर्षीय शरद पवार का गढ़ है।

राकांपा के सूत्रों ने बताया कि भुजबल को लग रहा है कि पार्टी में उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। उन्होंने कहा कि वह अजित पवार के संगठन के साथ हैं, लेकिन पार्टी के भीतर राजनीतिक रूप से अलग-थलग हैं।

भुजबल की शरद पवार से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर राज्य के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि वैचारिक मतभेदों के बावजूद महाराष्ट्र में राजनीतिक नेताओं के बीच एक-दूसरे से चर्चा करना एक आम बात है।

शरद पवार की पार्टी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा, ‘यह शरद पवार की उदारता का परिचायक है कि वह सार्वजनिक क्षेत्र में भी विपरीत विचार रखने वाले व्यक्तियों को समय देते हैं।’

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में