विभाजन के बाद राकांपा के दोनों गुट पहली बार चंदगड नगर परिषद चुनाव मिलकर लड़ेंगे

विभाजन के बाद राकांपा के दोनों गुट पहली बार चंदगड नगर परिषद चुनाव मिलकर लड़ेंगे

विभाजन के बाद राकांपा के दोनों गुट पहली बार चंदगड नगर परिषद चुनाव मिलकर लड़ेंगे
Modified Date: November 10, 2025 / 10:01 pm IST
Published Date: November 10, 2025 10:01 pm IST

पुणे, 10 नवंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और राकांपा (शरदचंद्र पवार) कोल्हापुर जिले में चंदगड नगर परिषद का चुनाव मिलकर लड़ेंगे। महाराष्ट्र के मंत्री हसन मुश्रीफ ने सोमवार को यह बात कही।

शरद पवार द्वारा स्थापित पार्टी के जुलाई 2023 में विभाजित होने के बाद यह पहली बार है, जब दोनों गुट मिलकर चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के विभाजन के बाद अजित पवार और मुश्रीफ सहित कई विधायक तत्कालीन एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुश्रीफ ने कहा कि दोनों गुट ‘राजर्षि शाहू महाराज आघाडी’ नाम के गठबंधन के तहत लड़ेंगे।

 ⁠

मुश्रीफ ने कहा, ‘भाजपा कहती रही है कि जहां भी संभव होगा वह गठबंधन में चुनाव लड़ेगी, लेकिन जहां यह संभव नहीं होगा, वहां गठबंधन के सहयोगी अकेले चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में अगर भाजपा चंदगड में नगर परिषद चुनावों के लिए राकांपा से बात नहीं करने जा रही है, तो राकांपा अकेले चुनाव क्यों लड़ेगी।’

मुश्रीफ ने कहा कि उन्होंने दोनों गुटों के नेताओं को एक साथ लाया और गठबंधन बनाया गया।

मंत्री ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि गठबंधन भविष्य में भी कायम रहेगा, क्योंकि जब पार्टी एकजुट थी, तब दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने मिलकर काम किया था।’

उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक राजेश पाटिल और नंदा बाभुलकर मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में