वायु प्रदूषण: एमपीसीबी ने मुंबई क्षेत्र में 19 आरएमसी इकाइयों को बंद करने का आदेश दिया

वायु प्रदूषण: एमपीसीबी ने मुंबई क्षेत्र में 19 आरएमसी इकाइयों को बंद करने का आदेश दिया

वायु प्रदूषण: एमपीसीबी ने मुंबई क्षेत्र में 19 आरएमसी इकाइयों को बंद करने का आदेश दिया
Modified Date: December 4, 2025 / 06:44 pm IST
Published Date: December 4, 2025 6:44 pm IST

मुंबई, चार दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) ने पर्यावरणीय दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के कारण मुंबई महानगर क्षेत्र में निर्माण परियोजनाओं में काम आने वाले 19 रेडी मिक्स कंक्रीट संयंत्रों (आरएमसी) को बंद करने का आदेश दिया है।

बोर्ड ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि यह प्रवर्तन कार्रवाई एक सर्वेक्षण के बाद की गई, जिसमें पाया गया था कि कई सुविधाएं उचित धूल नियंत्रण प्रणाली, उत्सर्जन प्रबंधन तंत्र और वैधानिक अनुमति के बिना संचालित हो रही थीं।

एमपीसीबी ने कहा कि कई टीमें पहले से ही मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में भौतिक निरीक्षण कर रही हैं और सर्दियों के महीनों में सख्त प्रवर्तन जारी रहेगा।

 ⁠

बयान के अनुसार, एमपीसीबी वर्तमान में मुंबई, निकटवर्ती ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण और पनवेल सहित एमएमआर में 32 सतत परिवेशी वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन (सीएएक्यूएमएस) संचालित करता है।

बयान में कहा गया है कि अनुपालन सर्वेक्षण के दौरान, देवनार और गोवंडी (मुंबई) में चार आरएमसी इकाइयों – ओम ग्लोबल ऑपरेशन, एसएसजी लिमिटेड, रंभा इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और यूनिटी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के परिचालन को बंद करने का आदेश दिया गया।

भाषा राखी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में