अजित पवार के परिवार ने दाह संस्कार के एक दिन बाद उनकी अस्थियां एकत्र कीं

अजित पवार के परिवार ने दाह संस्कार के एक दिन बाद उनकी अस्थियां एकत्र कीं

अजित पवार के परिवार ने दाह संस्कार के एक दिन बाद उनकी अस्थियां एकत्र कीं
Modified Date: January 30, 2026 / 04:26 pm IST
Published Date: January 30, 2026 4:26 pm IST

पुणे, 30 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के गृहनगर बारामती में उनका दाह संस्कार किए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को उनके दोनों बेटों ने अंतिम संस्कार स्थल से उनकी अस्थियां एकत्र कीं।

बुधवार को पुणे जिले के बारामती में एक विमान दुर्घटना में अजित पवार और चार अन्य लोगों की मृत्यु हो गई थी।

बृहस्पतिवार को बारामती के विद्या प्रतिष्ठान कॉलेज मैदान में प्रमुख राजनेताओं और हजारों लोगों की उपस्थिति में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अजित पवार का अंतिम संस्कार किया गया था।

शुक्रवार को, अजित पवार के बेटों पार्थ और जय ने अस्थियां एकत्र कीं। अनुष्ठान के दौरान दिवंगत नेता के चाचा और राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार और परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

हिंदू धर्म में, पारंपरिक रूप से दाह संस्कार के अगले दिन अस्थियां एकत्र की जाती हैं, और बाद में नदी में विसर्जित कर दी जाती हैं।

राकांपा (एसपी) विधायक और अजित पवार के भतीजे रोहित पवार ने उनके निधन पर एक भावनात्मक पोस्ट लिखा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि जिस भूमि पर अजित दादा ने विकास का बगीचा लगाया था, वही भूमि एक दिन उनकी अस्थियों के संग्रह का गवाह बनेगी। नियति की क्रूरता के आगे किसी की नहीं चलती।’’

पोस्ट में आगे कहा गया, ‘‘आज अस्थियां इकट्ठा करते समय ऐसा लगा जैसे आप अचानक फीनिक्स (अपनी राख से जीवंत होने वाला पक्षी) की तरह अस्थियों में से उठकर खड़े हो गए हैं, अपने उसी ऊंचे कद के साथ…नेतृत्व के लिए तैयार और अपनी जानी-पहचानी आवाज़ में हमसे कह रहे हैं – ‘अरे बेवकूफों, तुम क्यों आंसू बहा रहे हो? मैं तो बस तुम्हारी टांग खिंचाई कर रहा था। मैं तो केवल यह देखने के लिए नाटक कर रहा था कि तुम किसी मुश्किल का सामना करने के लिए कितने तैयार हो। अब उठो, काम पर वापस लगो। हमें महाराष्ट्र के लिए, यहां के आम आदमी के लिए बहुत कुछ करना है। चलो, देर मत करो…।’’

भाषा

शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में