आंध्र के मुख्यमंत्री ने चालान से पहले यातायात नियमों के उल्लंघन की सूचना देने का निर्देश दिया

आंध्र के मुख्यमंत्री ने चालान से पहले यातायात नियमों के उल्लंघन की सूचना देने का निर्देश दिया

आंध्र के मुख्यमंत्री ने चालान से पहले यातायात नियमों के उल्लंघन की सूचना देने का निर्देश दिया
Modified Date: November 11, 2025 / 03:25 pm IST
Published Date: November 11, 2025 3:25 pm IST

अमरावती, 11 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि केरल में लागू किए गए मॉडल का अनुसरण करते हुए वे चालान जारी करने से पहले लोगों के मोबाइल फोन पर यातायात नियमों के उल्लंघन की सूचना दें।

नायडू ने सोमवार देर रात एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘अधिकारियों को सबसे पहले लोगों के मोबाइल पर यातायात नियमों के उल्लंघन के बारे में अलर्ट और चेतावनी भेजनी चाहिए और बार-बार उल्लंघन होने पर ही चालान जारी करना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘चालान से लोगों को डराना सही नहीं है।’

 ⁠

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और भगदड़ की घटनाओं पर समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में यातायात नियमों और हेलमेट के उपयोग पर जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर बल दिया।

नायडू ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे भगदड़ को रोकने के लिए भीड़ प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करें।

उन्होंने सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाए रखने के लिए तत्काल मरम्मत और भारी बारिश के दौरान जलभराव को रोकने के लिए जल निकासी की उचित व्यवस्था के भी निर्देश दिए।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में