आंध्र प्रदेश : पिछले एक सप्ताह की अवधि में ब्लैक फंगस के 151 नये मामले

आंध्र प्रदेश : पिछले एक सप्ताह की अवधि में ब्लैक फंगस के 151 नये मामले

  •  
  • Publish Date - August 9, 2021 / 07:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

अमरावती, नौ अगस्त (भाषा) आंध्र प्रदेश में पिछले एक सप्ताह के दौरान ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) के 151 नये मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में इसके कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,597 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधि में ब्लैक फंगस के 14 मरीजों की मौत भी हुई। अब तक राज्य में 428 लोगों की ब्लैक फंगस के कारण मौत हो चुकी है। ब्लैक फंगस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 677 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अब तक ब्लैक फंगस के कुल 3,492 मरीज ठीक हो चुके हैं, इनमें से 2510 मरीजों की सर्जरी भी हुई थी। भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप