अमरावती, 12 दिसंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को उनके 76वें जन्मदिन की बधाई दीं।
नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अभिनेता के साथ की एक तस्वीर साझा करते हुए पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे प्रिय मित्र और दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई। कुछ चुनिंदा लोग ही हैं जो पर्दे पर और पर्दे से बाहर, दोनों जगह नायक की तरह अपनी चमक बिखेरते हैं और वे उनमें से सबसे महान हैं। उनके दीर्घायु और खुशहाल जीवन की कामना करता हूं। उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।’’
उन्होंने रजनीकांत के दीर्घ और स्वस्थ जीवन की कामना भी की।
रजनीकांत शुक्रवार को 75 साल के हो गए।
भाषा
राखी धीरज
धीरज