आंध्र प्रदेश : गोदावरी में बाढ़ का पानी और कम हुआ |

आंध्र प्रदेश : गोदावरी में बाढ़ का पानी और कम हुआ

आंध्र प्रदेश : गोदावरी में बाढ़ का पानी और कम हुआ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : July 25, 2022/12:35 pm IST

अमरावती, 25 जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश में राजामहेंद्रवरम के पास डोवालेस्वरम में सर आर्थर कॉटन बैराज में बाढ़ के पानी की मात्रा और कम होकर सोमवार को 8.65 लाख क्यूसेक पर पहुंच गई है।

राज्य के जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, श्रीसैलम जलाशय में पानी की मात्रा 76,294 क्यूसेक पर पहुंच गई है, जहां कुछ दिन पहले पानी एक लाख क्यूसेक के निशान को पार कर गया था। इससे कृष्णा नदी में भी पानी में कमी आई है। रविवार रात कॉटन बैराज में बाढ़ के पानी की मात्रा 10 लाख क्यूसेक के पहले खतरे के निशान से नीचे आकर 9.65 लाख क्यूसेक पर पहुंच गई। इसके बात चेतावनी के संकेत को हटा दिया गया।

गौरतलब है कि 16 जुलाई को बाढ़ का पानी अधिकतम 25.80 लाख क्यूसेक तक पहुंच गया था, जिससे आंध्र प्रदेश के छह जिलों में 3.60 लाख से अधिक आबादी प्रभावित हुई। इस दौरान अल्लूरी सीताराम राजु, कोनासीमा और एलुरु में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था।

सरकार के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में प्रभावित जिलों में भारी बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई है। सरकार ने प्रभावित बस्तियों से करीब दो लाख लोगों को निकाला और उनमें से 1.43 लाख से अधिक लोगों को राहत शिविरों में रखा गया।

इस बीच, श्रीसैलम जलाशय से 82,164 क्यूसेक पानी छोड़ा गया क्योंकि उसमें पानी की मात्रा 197.46 टीएमसी फुट हो गई थी, जो इसकी क्षमता से 91.50 प्रतिशत अधिक है। वहीं, नागार्जुन सागर बांध में अब भी बाढ़ के पानी की मात्रा 113.79 टीएमसी फुट है।

भाषा निहारिका मनीषा प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)