आंध्र प्रदेश: आदिवासी अस्पतालों को ड्रोन के जरिए दवाएं और रक्त पहुंचाया जाएगा

आंध्र प्रदेश: आदिवासी अस्पतालों को ड्रोन के जरिए दवाएं और रक्त पहुंचाया जाएगा

आंध्र प्रदेश: आदिवासी अस्पतालों को ड्रोन के जरिए दवाएं और रक्त पहुंचाया जाएगा
Modified Date: December 25, 2025 / 01:55 pm IST
Published Date: December 25, 2025 1:55 pm IST

अमरावती, 25 दिसंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग ने बृहस्पतिवार को एक निजी संगठन के साथ दूरदराज के आदिवासी क्षेत्रों के अस्पतालों में ड्रोन के माध्यम से दवाएं और रक्त इकाइयां पहुंचाने के लिए एक समझौता किया।

अल्लूरी सीताराम राजू जिले का पाडेरू मंडल इस पहल का केंद्र होगा, जिसका उद्देश्य जिले के सुदूर आदिवासी क्षेत्रों में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को मजबूत करना और आवश्यक दवाओं और रक्त की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के आयुक्त जी. वीरपांडियन ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘हमने ड्रोन आधारित चिकित्सा आपूर्ति सेवाएं संचालित करने के लिए ‘रेड विंग’ संगठन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें पाडेरू केंद्र के रूप में कार्य करेगा।’

 ⁠

उन्होंने कहा कि ड्रोन सेवाएं 60 से 80 किलोमीटर के दायरे में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को सेवाएं प्रदान करेंगी, जिनमें ‘कोल्ड चेन’ सुविधाओं से लैस और लगभग दो किलोग्राम की पेलोड क्षमता वाले ड्रोन शामिल होंगे।

दवाओं और टीकों के परिवहन के अलावा, ड्रोन स्वास्थ्य केंद्रों से रक्त, मल और मूत्र के नमूने भी जांच के लिए प्रयोगशालाओं तक ले जाएंगे। वीरपांडियन के अनुसार, ड्रोन सेवाएं जनवरी से शुरू होने की उम्मीद है।

भाषा तान्या मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में