ठाणे में शादी से पहले के एक कार्यक्रम में 125 लोग खाद्य विषाक्तता से पीड़ित हुए
ठाणे में शादी से पहले के एक कार्यक्रम में 125 लोग खाद्य विषाक्तता से पीड़ित हुए
ठाणे, 19 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शादी के लिए हल्दी लगाने के समारोह के दौरान संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण लगभग 125 लोग बीमार पड़ गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कल्याण कस्बे के खड़कपाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक आवासीय परिसर में रविवार शाम शादी के लिए हल्दी लगाने के समारोह में मेहमानों को भोजन परोसा गया।
भोजन के तुरंत बाद, कई लोगों ने मतली, उल्टी और पेट में तकलीफ की शिकायत की तथा उन्हें पास के अस्पतालों और क्लीनिक में ले जाया गया।
पुलिस उपायुक्त (कल्याण जोन-3) अतुल जेंडे ने कहा, ‘‘समारोह के दौरान लगभग 100 से 125 लोग खाद्य विषाक्तता से पीड़ित हुए। उन सभी का समय पर उपचार किया गया और वे घर लौट चुके हैं।’’
उन्होंने कहा कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
खड़कपाड़ा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि भोजन की आपूर्ति करने वाला ‘कैटरर’ अहमदाबाद का है और उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘समारोह में परोसे गए भोजन के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।’
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा

Facebook


