खगोल वैज्ञानिक जयंत नारलीकर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया

खगोल वैज्ञानिक जयंत नारलीकर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2025 / 04:35 PM IST
,
Published Date: May 21, 2025 4:35 pm IST

पुणे, 21 मई (भाषा) प्रख्यात खगोल वैज्ञानिक डॉ जयंत नारलीकर का यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया।

शहर स्थित वैकुंठ श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने यहां इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स (आईयूसीएए) में डॉ. नारलीकर के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस संस्थान की स्थापना नारलीकर ने ही की थी।

पद्म विभूषण से सम्मानित नारलीकर (86) का मंगलवार सुबह निधन हो गया था।

विज्ञान, कला, संगीत और साहित्य सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग नारलीकर को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

भाषा वैभव अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)