चिलकुर बालाजी मंदिर के पुजारी पर हमला ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ : पवन कल्याण

चिलकुर बालाजी मंदिर के पुजारी पर हमला 'दुर्भाग्यपूर्ण' : पवन कल्याण

चिलकुर बालाजी मंदिर के पुजारी पर हमला ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ : पवन कल्याण
Modified Date: February 10, 2025 / 05:41 pm IST
Published Date: February 10, 2025 5:41 pm IST

अमरावती, 10 फरवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने चिलकुर बालाजी मंदिर के पुजारी पर कथित हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

चिलकुर बालाजी मंदिर के पुजारी सी.एस. रंगराजन ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में कहा कि तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के चिलकुर स्थित मंदिर परिसर के पास उनके घर में लगभग 20 लोगों की भीड़ घुस आई और उनके साथ धक्का-मुक्की की।

रंगराजन के पिता और मंदिर संरक्षण आंदोलन के संयोजक एम वी सुंदरराजन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भीड़ का लक्ष्य अपने मिशन के लिए निजी सेनाएं बनाना और उनके एजेंडे को स्वीकार न करने वालों को दंडित करना है।

 ⁠

पवन कल्याण ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘चिलकुर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण है। यह केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं है बल्कि हिंदू आस्था की रक्षा के प्रयासों पर भी हमला है।’’

पवन कल्याण ने कहा कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं।

अभिनेता ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि इसे किसी व्यक्ति पर हमले के बजाय आस्था की रक्षा के प्रयासों पर हमले के रूप में देखा जाना चाहिए।

जनसेना प्रमुख ने पुलिस से आग्रह किया कि वह राम राज्यम नामक संगठन से जुड़े होने का दावा करने वाले सदस्यों द्वारा किए गए हमले के पीछे के वास्तविक उद्देश्यों का पता लगाए।

भाषा रवि कांत रवि कांत देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में