हमलावर ने सैफ की पकड़ से छूटने के लिए उनकी पीठ पर चाकू घोंपा: पुलिस

हमलावर ने सैफ की पकड़ से छूटने के लिए उनकी पीठ पर चाकू घोंपा: पुलिस

हमलावर ने सैफ की पकड़ से छूटने के लिए उनकी पीठ पर चाकू घोंपा: पुलिस
Modified Date: January 21, 2025 / 05:33 pm IST
Published Date: January 21, 2025 5:33 pm IST

मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक ने पुलिस को बताया है कि उसने खुद को सैफ की मजबूत पकड़ से छुड़ाने के लिए अभिनेता की पीठ पर कई बार चाकू घोंपा। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हमले के बाद घुसपैठिया यहां बांद्रा स्थित खान के फ्लैट से भाग गया और करीब दो घंटे तक इमारत के बगीचे में छिपा रहा।

पुलिस ने रविवार को पड़ोसी ठाणे शहर से आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30) उर्फ ​​विजय दास को 16 जनवरी की तड़के 54 वर्षीय बॉलीवुड स्टार पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

 ⁠

हमले में खान को कई चोटें आईं और लीलावती अस्पताल में उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई। डॉक्टरों ने अभिनेता की रीढ़ में फंसी एक धारदार चीज भी निकाली।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “आरोपी चोरी के इरादे से शौचालय की खिड़की से सतगुरु शरण इमारत में अभिनेता के फ्लैट में घुसा। घर में घुसते ही अभिनेता के स्टाफ ने उसे देख लिया और उससे बहस करने लगा। कुछ ही देर में सैफ अली खान वहां आ गए और खतरा भांपते हुए उन्होंने आरोपी को सामने से कसकर पकड़ लिया।”

उन्होंने कहा, “आरोपी को भागने का मौका नहीं मिला तो उसने खुद को उनकी पकड़ से छुड़ाने के लिए अभिनेता की पीठ पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। हमले में खान घायल हो गए, लेकिन आरोपी किसी तरह उनकी पकड़ से छूटने में कामयाब हो गए।”

बाद में खान ने यह मानकर अपने फ्लैट का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया कि हमलावर अब भी अंदर है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी हालांकि उसी रास्ते से भागने में कामयाब हो गया, जिससे वह अंदर घुसा था।

उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी नीचे आया और करीब दो घंटे तक इमारत के बगीचे में छिपा रहा।

पुलिस ने पहले कहा था कि अपराध स्थल पर आरोपी के उंगलियों के निशान पाए गए हैं, जिसमें बाथरूम की खिड़की भी शामिल है जहां से वह अंदर आया और बाहर निकला। इसके अलावा डक्ट शाफ्ट और वह सीढ़ी जिसका इस्तेमाल उसने डक्ट से अंदर आने के लिए किया था वहां भी उसकी उंगलियों के निशाना मिले थे।

उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के झालोकाथी जिले का मूल निवासी फकीर पांच महीने से अधिक समय से मुंबई में रह रहा था और छोटे-मोटे काम करता था तथा एक हाउसकीपिंग एजेंसी से जुड़ा हुआ था।

रविवार को मुंबई की एक अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

हमले के पांच दिन बाद मंगलवार को खान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

भाषा प्रशांत माधव

माधव


लेखक के बारे में