ठाणे में महिला यात्री से बदसलूकी करने वाले ऑटो चालक पर जुर्माना लगाया गया
ठाणे में महिला यात्री से बदसलूकी करने वाले ऑटो चालक पर जुर्माना लगाया गया
ठाणे, 14 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक ऑटो रिक्शा चालक द्वारा महिला यात्री से कथित रूप से बदसलूकी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यातायात पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की है।
पुलिस उपायुक्त (यातायात) पंकज शिरसाट ने सोमवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार को हुई थी जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया। वीडियो में ऑटो चालक महिला यात्री से कम दूरी के किराए को लेकर बहस करता और उस पर हाथ उठाने की कोशिश करता नजर आया।
उन्होंने बताया कि वीडियो के आधार पर यातायात पुलिस ने रविवार को तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन और उसके मालिक का पता लगाया। घटना के समय वाहन के मालिक का बेटा ऑटो चला रहा था।
अधिकारी ने बताया कि चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है और उसे चालान जारी किया गया है।
भाषा राखी मनीषा
मनीषा

Facebook



