दिवाली पर आतिशबाजी से बचें, केवल दीपक जलाएं: महाराष्ट्र के मंत्री केसरकर
दिवाली पर आतिशबाजी से बचें, केवल दीपक जलाएं: महाराष्ट्र के मंत्री केसरकर
मुंबई, आठ नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार के मंत्री दीपक केसरकर ने बुधवार को नागरिकों से अपील की कि इस दिवाली पर आतिशबाजी नहीं करें और मुंबई की खराब वायु गुणवत्ता को सुधारने में सहयोग दें।
उन्होंने यह भी कहा कि अन्य समुदायों के आरक्षण को प्रभावित किये बिना मराठा समुदाय को अलग आरक्षण देना राज्य सरकार के समक्ष एक प्रमुख कार्य है।
केसरकर ने कहा कि राज्य सरकार के लिए आतिशबाजी चिंता का विषय बना हुआ है। मुंबई शहर के संरक्षक मंत्री ने नागरिकों से अपील की कि पटाखे नहीं चलाएं और दिवाली को दीये जलाकर मनाएं।
भाषा वैभव शोभना
शोभना

Facebook



