चंडीगढ़ में एलजीबीटीआईक्यूए समुदाय के लोगों को खान-पान उद्योग से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं आयुष्मान

चंडीगढ़ में एलजीबीटीआईक्यूए समुदाय के लोगों को खान-पान उद्योग से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं आयुष्मान

चंडीगढ़ में एलजीबीटीआईक्यूए समुदाय के लोगों को खान-पान उद्योग से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं आयुष्मान
Modified Date: June 6, 2023 / 10:18 pm IST
Published Date: June 6, 2023 10:18 pm IST

मुंबई, छह जून (भाषा) अभिनेता आयुष्मान खुराना चंडीगढ़ में एलजीबीटीआईक्यूए समुदाय के लिए फूड ट्रक बनाने में निवेश कर रहे हैं और खान-पान कारोबार के जरिए उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद कर रहे हैं।

मौजूदा समाज में एलजीबीटीआईक्यूए समुदाय के लोगों के लिए स्वीकृति के महत्व को बढ़ावा देते हुए फूड ट्रकों को ‘स्वीकार’ कहा जा रहा है।

आयुष्मान, जो यूनिसेफ के राष्ट्रीय राजदूत हैं, का मानना है कि एक व्यक्ति को जितना संभव हो उतने लोगों की मदद करने के लिए अपना काम करना चाहिए।

 ⁠

आयुष्मान ने एक बयान में कहा, ‘‘ मेरे हिसाब से एक अभिनेता को प्रयास करना चाहिए और सामाजिक जिम्मेदारी निभानी चाहिए। यह लोगों का प्यार ही है जिसने हमें उस स्थिति में पहुंचाया है जहां हम लोगों और समुदायों को सशक्त बनाने के लिए अपना काम कर सकते हैं और महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता बढ़ा सकते हैं। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि समावेशिता राष्ट्र निर्माण का प्राथमिक स्तंभ है। ’’

तृतीय लिंगी भी एलजीबीटीआईक्यूए समुदाय में शामिल होते हैं।

भाषा रवि कांत माधव

माधव


लेखक के बारे में