जमीनी संपर्क और विकासोन्मुखी दृष्टिकोण से मिली महायुति को बड़ी जीत: रवींद्र चव्हाण
जमीनी संपर्क और विकासोन्मुखी दृष्टिकोण से मिली महायुति को बड़ी जीत: रवींद्र चव्हाण
ठाणे, 22 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने स्थानीय निकाय चुनावों में महायुति गठबंधन की प्रचंड जीत का श्रेय पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यों और विकासोन्मुखी दृष्टिकोण को दिया।
रविवार को घोषित स्थानीय निकाय चुनाव परिणामों में भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव में शानदार जीत हासिल करते हुए इन स्थानीय निकायों में अध्यक्ष के 207 पदों पर कब्जा जमा लिया। दूसरी ओर, विपक्षी गुट महाविकास आघाडी 44 सीट तक सीमित रह गई।
भाजपा ने नगर अध्यक्ष के 117 पदों पर जीत दर्ज की, जबकि गठबंधन सहयोगी शिवसेना को 53 और राकांपा को 37 सीट पर सफलता मिली। वहीं कांग्रेस के खाते में 28 सीट आईं, जबकि शिवसेना (उबाठा) ने नौ और राकांपा (शरद पवार) ने सात पदों पर जीत हासिल की।
ठाणे जिले के कल्याण शहर में रविवार रात पार्टी बैठक को संबोधित करते हुए चव्हाण ने कहा कि चुनाव घोषित होते ही कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर केंद्र और राज्य सरकार की जनहित योजनाओं का प्रचार किया।
उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के विकासोन्मुखी दृष्टिकोण को समर्थन दिया है, जिससे यह जीत संभव हो सकी।
कार्यकर्ताओं के साथ यह बैठक ठाणे में होने वाले महानगर पालिका चुनाव की पृष्ठभूमि में आयोजित की गई थी।
चव्हाण ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य महाराष्ट्र में 51 प्रतिशत जनसमर्थन हासिल करना है।
उन्होंने अंबरनाथ और बदलापुर नगर निकाय चुनावों का उदाहरण देते हुए कहा कि बूथ स्तर पर सूक्ष्म योजना, वार्ड-वार अध्ययन और विस्तृत मतदाता विश्लेषण ने पार्टी की मदद की।
भाषा सुमित शोभना
शोभना

Facebook



