BJP में 75 की उम्र में सेवानिवृत्ति का नियम नहीं, PM मोदी के कार्यकाल को ​लेकर भाजपा नेता बावनकुले का बयान

Chandrashekhar Bawankule on pm modi Retirement: भाजपा में 75 की उम्र में सेवानिवृत्ति का नियम नहीं, राउत नहीं तय कर सकते मोदी का कार्यकाल : बावनकुले

BJP में 75 की उम्र में सेवानिवृत्ति का नियम नहीं, PM मोदी के कार्यकाल को ​लेकर भाजपा नेता बावनकुले का बयान

PM Modi Bhopal Visit| Photo Credit: Narendra Modi X Handle

Modified Date: April 1, 2025 / 06:41 pm IST
Published Date: April 1, 2025 5:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शिवसेना नेता संजय राउत का दावा खारिज
  • 75 वर्ष की उम्र के बाद राजनीति से संन्यास
  • अटल बिहारी वाजपेयी 79 वर्ष की आयु तक प्रधानमंत्री रहे

मुंबई: Chandrashekhar Bawankule on pm modi Retirement, भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को कहा कि पार्टी में ऐसा कोई नियम नहीं है कि किसी व्यक्ति को 75 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होना होगा और यह देश की जनता है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यकाल तय करेगी। उन्होंने शिवसेना नेता संजय राउत के इस दावे को खारिज कर दिया कि मोदी ने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय जाकर यह बताया कि वह सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने इस बयान को एक “राजनीतिक स्टंट” बताया।

बावनकुले ने ‘एक्स’ पर कहा, “भाजपा में ऐसा कोई नियम नहीं है कि मोदी को 75 वर्ष की उम्र के बाद राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए, न ही ऐसा कोई निर्णय लिया गया है।” इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राउत के दावे को खारिज किया था। बावनकुले ने कहा कि भारतीय संविधान भी इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाता है।

read more: कुंवारा बनकर महिलाओं का यौन शोषण करता था पति, भनक लगते ही पत्नी ने किया ऐसा काम, जानकर पुलिस के भी उड़े होश

 ⁠

अटल बिहारी वाजपेयी 79 वर्ष की आयु तक प्रधानमंत्री रहे

उन्होंने कहा, “भाजपा के पूर्व नेता अटल बिहारी वाजपेयी 79 वर्ष की आयु तक प्रधानमंत्री रहे, जबकि मोरारजी देसाई (83) और डॉ. मनमोहन सिंह (81) भी 75 वर्ष की आयु के बाद प्रधानमंत्री पद पर रहे। भाजपा के प्रति दुश्मनी की पट्टी आंखों पर बांधे राउत हालांकि यह भूल गए हैं।”

Chandrashekhar Bawankule on pm modi Retirement बावनकुले ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में प्रधानमंत्री का कार्यकाल चुनावी जनादेश और जनता के समर्थन से तय होता है, न कि राउत जैसे व्यक्तियों से। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी का कार्यकाल इस देश की जनता तय करती है, संजय राउत या विपक्ष नहीं।” भाजपा नेता ने कहा कि मोदी ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है और “यह सपना उनके नेतृत्व में साकार होगा”।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार को कहा था कि मोदी 2029 के बाद भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे। प्रधानमंत्री के रूप में यह मोदी का तीसरा कार्यकाल है और इस वर्ष सितंबर में वह 75 वर्ष के हो जाएंगे।

read more:  Meerut Saurabh Murder Case Update: सौरभ हत्याकांड में बड़ा खुलासा.. तंत्र-मंत्र नहीं, इस वजह से मुस्कान ने की थी पति की हत्या

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com