Meerut Saurabh Murder Case Update: सौरभ हत्याकांड में बड़ा खुलासा.. तंत्र-मंत्र नहीं, इस वजह से मुस्कान ने की थी पति की हत्या
Meerut Saurabh Murder Case Update: सौरभ हत्याकांड में बड़ा खुलासा.. तंत्र-मंत्र नहीं, इस वजह से मुस्कान ने की थी पति की हत्या
Meerut Saurabh Murder Case Update/ Image Credit: IBC24
- मेरठ में सौरभ हत्याकांड की असली वजह सामने आई
- सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने चार्जशीट तैयार की
- सिर्फ प्रेम प्रसंग के चलते साहिल और मुस्कान ने सौरभ की हत्या की
Meerut Saurabh Murder Case Update: मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत हत्याकांड की असली वजह आखिरकार अब जाकर सामने आई है। जी हां, सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने चार्जशीट लगभग तैयार कर ली है। सौरभ को मारने की वजह तंत्र-मंत्र नहीं बल्कि कुछ और है। पुलिस की जांच और केस डायरी की लिखापढ़ी में यह बात साफ हो गई है मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की थी। इस हत्याकांड को लेकर पर्याप्त सबूत भी है। कहा जा रहा है कि, पुलिस जल्द चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगी।
Read More: Aadhaar Card for Blue Drum: नीले ड्रम का ऐसा खौफ.. अब खरीदने के लिए दिखाना होगा आधार कार्ड, वरना…
मुस्कान ने सौरभ को क्यों मारा?
केस डायरी में पुलिस ने साफ किया की सौरभ की हत्या के पीछे तांत्रिक क्रिया जैसा कोई कारण नहीं है। सिर्फ प्रेम प्रसंग के चलते साहिल और मुस्कान ने सौरभ की हत्या की गई। साहिल-मुस्कान दोनों नशे के आदी थे और दोनों साथ रहना चाहते थे। सौरभ के रहते दोनों शादी नहीं कर सकते थे, इसलिए सौरभ की हत्या की। पुलिस आरोप पत्र में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, घटना स्थल से मिले सबूत और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के बयान दर्ज कर ली गई है। मोबाइल, लाश, खून से सने कपड़े, बैग, सूटकेस और खून से सनी चादर भी फोरेंसिक लैब में भेजी जा चुकी है।
Read More: Salman Khan Watch Controversy: सलमान खान के समर्थन में उतरे पद्मश्री मोहम्मद शरीफ, विरोधियों को दिया तीखा जवाब, कहा- ‘घड़ी पहनने से..’
शादी करना चाहते थे मुस्कान और साहिल
पुलिस ने बताया कि मुस्कान और साहिल शादी करना चाहते थे, इसलिए सौरभ की हत्या की। पुलिस जांच में तांत्रिक क्रिया का कोई मामला सामने नहीं आया है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है हत्याकांड में साहिल और मुस्कान के अलावा कोई तीसरा शामिल नहीं था। केस डायरी में पुलिस ने बताया कि, मुस्कान चाकू, ड्रम और बेहोश करने की दवाई लेकर आई थी, जबकि साहिल सीमेंट लेकर आया था। वहीं, ड्रम में शव को सील करने का आइडिया साहिल का था।
Read More: HC On MP Nursing College Scam: नर्सिंग स्कैम पर हाई कोर्ट का सख्त रुख.. छात्रों के भविष्य को देखते हुए राज्य सरकार को दिया ये आदेश
18 मार्च को ड्रम में मिली था लाश
बता दें कि, सौरभ की लाश 18 मार्च को ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर स्थित आवास से बरामद की गई थी। लाश को ड्रम में डालकर सीमेंट के घोल से जमा दिया गया था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया और फिर मकान को सील कर जांच शुरू कर दी थी।

Facebook



