भाजपा नेता फडणवीस हुए कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त

भाजपा नेता फडणवीस हुए कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त

भाजपा नेता फडणवीस हुए कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: June 9, 2022 3:12 pm IST

मुंबई, नौ जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फडणवीस अब कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गये हैं। कोविड-19 जांच में बृहस्पतिवार को वह निगेटिव पाये गये। उनके एक करीबी सहयोगी ने यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस रविवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गये थे और वह घर में ही पृथकवास में थे।

भाजपा विधायक गत शनिवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लातूर गये थे, और अगले दिन आरटी-पीसीआर जांच में वह संक्रमित पाए गए थे।

 ⁠

पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘‘उनका इलाज चल रहा था और इसका अच्छा असर दिख रहा था। उनकी आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट आज निगेटिव आई।’’

गौरतलब है कि शुक्रवार को राज्य की छह सीट पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने तीन उम्मीदवार उतारे हैं।

भाषा सुरेश दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में