भाजपा विधायक ने मंदिर तक दंडवत यात्रा करके संकल्प पूरा किया

भाजपा विधायक ने मंदिर तक दंडवत यात्रा करके संकल्प पूरा किया

भाजपा विधायक ने मंदिर तक दंडवत यात्रा करके संकल्प पूरा किया
Modified Date: December 6, 2025 / 08:20 pm IST
Published Date: December 6, 2025 8:20 pm IST

लातूर, छह दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अभिमन्यु पवार ने शनिवार को एक चीनी कारखाने से भगवान नीलकंठेश्वर मंदिर तक तीन किलोमीटर की दंडवत यात्रा करके अपना संकल्प पूरा किया और फिर से शुरू किये गए कारखाने से उत्पादित चीनी की एक बोरी भेंट की।

यह कदम किल्लारी में लंबे समय से बंद पड़ी किसानों के स्वामित्व वाली चीनी मिल के फिर से शुरू होने का प्रतीक था। इस कारखाने को अब श्री नीलकंठेश्वर शेतकरी सहकारी चीनी मिल के रूप में फिर से शुरू किया गया है। यह मिल वर्षों से पुरानी मशीनरी और जर्जर बुनियादी ढांचे के साथ बेकार पड़ी थी।

औसा विधायक अगस्त में नीलकंठेश्वर मंदिर पहुंचे थे और चीनी मिल के दोबारा चालू होने पर पूर्ण दंडवत यात्रा करने का संकल्प लिया था।

 ⁠

एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शनिवार सुबह पवार ने चीनी मिल से मंदिर तक तीन किलोमीटर की ‘दंडवत’ यात्रा की।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में