Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी, पीएम मोदी, जे.पी नड्डा समेत ये बड़े नाम शामिल
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी, पीएम मोदी, जे.पी नड्डा समेत ये बड़े नाम शामिल
BJP District Presidents List Update | Source : File Photo
BJP Star Campaigners list Maharashtra Election: नई दिल्ली। भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं।
Read More: Transfer News: दिवाली से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, मंत्रालय में पदस्थ कई अफसरों का तबादला, इन विभागों में हुई संयुक्त सचिवों की नियुक्ति
20 नवंबर को होगा मतदान
बता दें कि महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) गठबंधन की सरकार है। 2019 के चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 105 सीटें जीती थीं। इस बार भी महायुति पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने जा रही है और सीट शेयरिंग पर अंतिम दौर की बातचीत चल रही है।
Read More: PCC Chief Deepak Baij on Naxalism: 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने को लेकर PCC चीफ का बयान, कहा – ‘फेक एनकाउंटर से सरकार…’
बीजेपी के 103 विधायक
BJP Star Campaigners list Maharashtra Election: बता दें कि, वर्तमान में बीजेपी के 103 विधायक हैं। शिवसेना (शिंदे) के पास 40 विधायक और एनसीपी (अजित) के पास 43 विधायक हैं। ऐसे में बीजेपी राज्य में सबसे बड़ा दल है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी 150-153 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शिवसेना – 80/82 सीट, एनसीपी – 55/57 सीट पर चुनाव लड़ सकती है।

Facebook



